पृथ्वी की निगरानी वाले भारतीय सैटेलाइट समेत 31 सेटेलाइट्स को आज लॉन्च करेगा. इसमें अमेरिका के 23 और दूसरे देशों के 7 सेटेलाइट्स शामिल हैं. ये सभी पीएसएलवी- C 43 के जरिए अंतरिक्ष में छोड़े जाएंगे. जिन देशों के सेटेलाइट्स छोड़े जाएंगे उनमे अमेरिका समेत ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, कोलंबिया, फिनलैंड, मलेशिया, नीदरलैंड और स्पेन का एक-एक सेटेलाइट शामिल है.